Get App

क्या सबसे बड़े स्टॉक मार्केट क्रैश की शुरुआत हो गई? रॉबर्ट कियोसाकी ने किया दावा

Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि वैश्विक वित्तीय संकट की शुरुआत हो चुकी है। उनका कहना है कि सोने, चांदी और बिटकॉइन की मौजूदा तेजी बताती है कि मौजूदा वित्तीय व्यवस्था ढह रही है। उन्होंने निवेशकों को अब 'असल संपत्ति' में पैसे लगाने की सलाह दी है।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:59 PM
क्या सबसे बड़े स्टॉक मार्केट क्रैश की शुरुआत हो गई? रॉबर्ट कियोसाकी ने किया दावा
कियोसाकी ने लोगों को सलाह दी कि वे अपनी वित्तीय सुरक्षा के लिए गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन जैसी असल संपत्तियों में निवेश करें।

Rich Dad Poor Dad जैसी चर्चित पर्सनल फाइनेंस किताब लिखने वाले रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि वह बहुचर्चित आर्थिक संकट अब हकीकत बन चुका है, जिसकी वो वर्षों से चेतावनी देते आ रहे थे। उन्होंने ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके सोने, चांदी और बिटकॉइन की रिकॉर्डतोड़ तेजी को वैश्विक वित्तीय व्यवस्था की अस्थिरता का संकेत बताया।

कियोसाकी ने लिखा, 'आप लोग जरा गौर कीजिए कि सोना, चांदी और बिटकॉइन क्या संकेत दे रहे हैं? सोना ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर है। चांदी की डिमांड में भी बेतहाशा तेजी आई है। बिटकॉइन दोबारा रफ्तार पकड़ रहा है।'

क्या सबसे बड़े क्रैश की शुरुआत हो गई?

कियोसाकी का कहना है, 'मैंने पहले ही अपनी किताबों- Rich Dad's Prophecy, Who Stole My Pension, FAKE में बताया था कि दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक और बॉन्ड मार्केट क्रैश का समय आ रहा है। और अब वो वक्त आ गया है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें