Rich Dad Poor Dad जैसी चर्चित पर्सनल फाइनेंस किताब लिखने वाले रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि वह बहुचर्चित आर्थिक संकट अब हकीकत बन चुका है, जिसकी वो वर्षों से चेतावनी देते आ रहे थे। उन्होंने ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके सोने, चांदी और बिटकॉइन की रिकॉर्डतोड़ तेजी को वैश्विक वित्तीय व्यवस्था की अस्थिरता का संकेत बताया।