टेक्नोलॉजी के बदलाव के साथ अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल वॉलेट के साथ करना मुमकिन हो गया है। हालांकि, यह सुविधा अभी चुनिंदा कार्ड और डिजिटल वॉलेट के साथ ही उपलब्ध है। इनमें से एक है RuPay क्रेडिट कार्ड और Google Pay की जुगलबंदी।
टेक्नोलॉजी के बदलाव के साथ अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल वॉलेट के साथ करना मुमकिन हो गया है। हालांकि, यह सुविधा अभी चुनिंदा कार्ड और डिजिटल वॉलेट के साथ ही उपलब्ध है। इनमें से एक है RuPay क्रेडिट कार्ड और Google Pay की जुगलबंदी।
आप अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से जोड़कर ऑनलाइन (जैसे Amazon, Flipkart, Eternal आदि) और ऑफलाइन दोनों जगहों पर आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आइए RuPay क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।
किन बैंकों से मिलते हैं RuPay क्रेडिट कार्ड?
SBI, HDFC, ICICI, PNB, Axis जैसे बड़े बैंकों के साथ कई क्षेत्रीय और कोऑपरेटिव बैंक अब RuPay क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं। इससे ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प हैं और डिजिटल भुगतान का दायरा भी बढ़ा है।
Google Pay में RuPay क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़ें?
अब आप QR कोड, UPI ID या मर्चेंट हैंडल के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट के फायदे
RBI खुद UPI-क्रेडिट कार्ड लिंक करने को बढ़ावा दे रहा है। उसकी गाइलाइंस के मुताबिक, इसका मकसद डिजिटल फाइनेंशियल इन्क्लूजन बढ़ाना है।
Convenience Fee कितनी है?
बड़े ट्रांजैक्शनों पर यह फीस ज्यादा महसूस हो सकती है, इसलिए यूजर को रिवॉर्ड्स बनाम फीस का संतुलन देखना जरूरी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।