Sahara Refund Portal : सहारा (Sahara) के डिपॉजिटर्स के लिए अच्छी खबर है। उनकी मुश्किल दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 18 जुलाई को एक खास पोर्टल की शुरुआत की है। इसका नाम है-सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज (CRCS)-सहारा रिफंड पोर्टल। सहारा के जिन डिपॉजिटर्स को अब तक अपना पैसा वापस नहीं मिला है, उन्हें इस पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा। इस वेबसाइट पर सहारा की चारों सोसायटीज का पूरा डेटा उपलब्ध है। इस पोर्टल के जरिए ऐसे करीब एक करोड़ निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलेगा, जिन्होंने 10,000 या इससे ज्यादा अमाउंट जमा किए हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।