Get App

सहारा की स्कीम में लगाया था पैसा? आ गया वापिस लेने का समय, 45 दिनों में बैंक खाते में आ जाएगा निवेश, इस पोर्टल पर करना होगा अप्लाई

Sahara India-CRCS refund portal:अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है। सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल अब एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरू किया है। ये पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 8:25 PM
सहारा की स्कीम में लगाया था पैसा? आ गया वापिस लेने का समय, 45 दिनों में बैंक खाते में आ जाएगा निवेश, इस पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
Sahara Refund Portal: अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है।

Sahara Refund Portal:अगर आपका भी सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है तो उसे वापिस लेने का समय आ गया है। सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल अब एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल होम मिनिस्टर अमित शाह ने शुरू किया है। ये पोर्टल उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्होंने एक समय में सहारा ग्रुप में अपना पैसा जमा किया था। ये पोर्टल उन लोगों का करोड़ों रुपये वापिस करेगी जिन्होंने सहारा की स्कीमों में निवेश किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च के आदेश में सहारा समूह की सहकारी समितियों से जुड़े सही डिपॉजिटर्स को राहत देने के लिए "सहारा-सेबी रिफंड खाते" (Sahara-SEBI Refund Account) से 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।

सहारा डिपॉजिटर्स को पहले इतना  मिलेगा पैसा

जिन लोगों ने 10,000 रुपये या उससे अधिक पैसा जमा किया था, उन्हें पेमेंट की पहली किश्त में 10,000 रुपये मिलेंगे। इस केटेगरी में एक करोड़ से अधिक निवेशक हैं। इसके बाद रिटर्न की रकम बढ़ जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें