Sarkari Yojana Kanya Sumangala Yojana: लड़कियों को फाइनेंशियल मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। एक ऐसी ही योजना लड़कियों के लिए है, जिसके तहत सरकार लड़कियों को 75,000 रुपये दिये जा रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना कन्या सुमंगला योजना है। ये योजना यूपी सरकार चला रही है। ये योजना बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह के लिए वित्तीय सहायता देती है। रामपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहम्मद जीशान मलिक के अनुसार इस योजना का उद्देश्य बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। फिलहाल यह योजना रामपुर सहित पूरे जिले में चलाई जा रही है।