SBI Account Balance Check Online: कभी-कभी अकाउंट बैलेंस जानने के लिए अक्सर बैंक की लाइनों में लंबा इंतजार करना पड़ता है। ये एक ऐसा काम है जिसमें ग्राहक के दिन के कई घंटे लग सकते हैं। यह असुविधाजनक प्रक्रिया बैंकों के सीमित काम के घंटों को कारण और भी मुश्किल हो जाता था। कई बार दिन में ग्राहक काम के समय टाइम नहीं निकाल पाते थे। अब तकनीक ने इस काम को आसान कर दिया है। अब लोग घर बैठे एक SMS या Whatsapp के जरिये भी अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑनलाइन बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दे रखा है। जो ग्राहकों को उनके खाते की जानकारी तक तुरंत, आसानी और रियल टाइम दे देता है।