Get App

आज से आपका बैंक चेक क्लीयर करने से कर सकता है मना, क्या आपने पॉजिटिव पे सिस्टम को किया है कन्फर्म

1 अगस्त से बैंकों में 5 लाख रुपये से अधिक वैल्यू वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2022 पर 1:25 PM
आज से आपका बैंक चेक क्लीयर करने से कर सकता है मना, क्या आपने पॉजिटिव पे सिस्टम को किया है कन्फर्म
1 अगस्त 2022 से ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों के लिए PPS रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है।

1 अगस्त से बैंकों में 5 लाख रुपये से अधिक वैल्यू वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू हो चुका है। जिन चेक पर पॉजिटिव पे कंफर्मेशन नहीं होगा, उन चेक को बैंक वापिस लौटा सकते हैं। बैंक ऐसे चेक को क्लीयर नहीं करेंगे। 1 जनवरी 2021 से सभी बैंकों को PPS सिस्टम चेक पेमेंट (कैश, ट्रांसफर, क्लीयरिंग) लागू करने के लिए कहा गया था। हालांकि, अभी तक सभी बैंक इस सिस्टम को लागू नहीं कर पाए हैं लेकिन 1 अगस्त 2022 से ज्यादातर बैंकों ने ग्राहकों के लिए PPS रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है।

क्यों लाया गया PPS

PPS सिस्टम लाने के पीछे कारण वैरिफिकेशन है। 5 लाख रुपये से अधिक का चेक क्लीयर करने के लिए बैंक को कुछ अहम जानकारी एसएमएस, ईमेल, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिये देनी होगी। चेक देने वाले को चेक, तारीख, बेनेफिशिएरी की जानकारी, अमाउंट आदि की जानकारी देनी होगी।

BOB ने आज से लागू किया PPS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें