Get App

SBI Card में हुआ बड़ा अपडेट, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स पर पड़ने वाला है असर

SBI Card ने अपनी नीतियों में महत्वपूर्ण अपडेट पेश किए हैं, जिससे गोल्ड और रेंट पेमेंट के लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रभावित होंगे एक अप्रैल 2024 से रेंट के भुगतान पर इन क्रेडिट कार्ड की लिस्ट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट को इकट्ठा करना बंद कर दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 6:48 PM
SBI Card में हुआ बड़ा अपडेट, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स पर पड़ने वाला है असर
SBI Card को लेकर आया अहम फैसला, हुए हैं ये बदलाव

SBI Card Update: एसबीआई कार्ड की ओर से अपनी पॉलिसीज में बदलाव करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कार्ड में मिलने वाले रिवॉर्ड प्वॉइंट्स पर प्रभाव पड़ेगा। दरअसल, SBI Card ने अपनी नीतियों में महत्वपूर्ण अपडेट पेश किए हैं, जिससे गोल्ड और रेंट पेमेंट के लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रभावित होंगे। एक अप्रैल 2024 से रेंट के भुगतान पर इन क्रेडिट कार्ड की लिस्ट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट को इकट्ठा करना बंद कर दिया जाएगा।

ये कार्ड हैं शामिल

जिन कार्ड पर असर पड़ेगा उनमें ऑरम, एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स, सिंपलीक्लिक करें एसबीआई कार्ड, सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड, एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्राइम लाभ, एसबीआई कार्ड प्लैटिनम, एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो, एसबीआई कार्ड शौर्य चयन करें, एसबीआई कार्ड प्लैटिनम लाभ, डॉक्टर का एसबीआई कार्ड, गोल्ड एसबीआई कार्ड, गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड, गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड, गोल्ड और अधिक कर्मचारी एसबीआई कार्ड, गोल्ड और अधिक लाभ वाला एसबीआई कार्ड, गोल्ड और अधिक एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव कर्मचारी एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड, गोल्ड और अधिक टाइटेनियम एसबीआई कार्ड शामिल है।

इसके अलावा एसबीआई कार्ड उन्नति, शौर्य एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड, कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड, व्यापार उन्नति एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड, डॉक्टर्स एसबीआई कार्ड (आईएमए के सहयोग से), सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड, एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड, केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड, केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड, कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट, इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड, सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड, सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट, सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड, यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम, यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड, यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम, पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें