Get App

SBI ने दिवाली से पहले करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी EMI?

SBI Home Loan Rate: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। SBI ने आज MCLR लोन दरों को घटा दिया है। बैंक ने एक महीने का MCLR 0.25 फीसदी घटा दिया है। MCLR वह दर होती है जिससे कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 1:59 PM
SBI ने दिवाली से पहले करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी EMI?
SBI Home Loan Rate: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है।

SBI Home Loan Rate: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। SBI ने आज MCLR लोन दरों को घटा दिया है। बैंक ने एक महीने का MCLR 0.25 फीसदी घटा दिया है। MCLR वह दर होती है जिससे कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता। MCLR की नई रिवाइज दरें आज 15 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई हैं।

अब ये होगी MCLR रेट

अब एसबीआई की बेस लैंडिग रेट MCLR अब 8.20 से 9.10 फीसदी तक है। ओवरनाइट MCLR रेट 8.20 फीसदी ही है। SBI ने एक महीने का MCLR  0.25 फीसदी घटा दिया है। पहले ये 8.45 फीसदी था जिसे घटाकर 8.20 फीसदी कर दिया है। MCLR का सीधा असर आपके होम और कार लोन की EMI पर होता है। MCLR की दरें बढ़ने से नया लोन महंगा हो जाता है। साथ ही आपके होम और कार लोन की EMI बढ़ जाती है।

MCLR

सब समाचार

+ और भी पढ़ें