Get App

SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर माफ किया SMS चार्ज, इन ग्राहकों को होगा फायदा

SBI: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि उसने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS चार्ज माफ कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 10:10 AM
SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर माफ किया SMS चार्ज, इन ग्राहकों को होगा फायदा
एसबीआई ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS चार्ज माफ कर दिया है।

SBI: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि उसने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS चार्ज माफ कर दिया है। यूजर्स USSD (unstructured सप्लिमेंटरी सर्वस डेटा) सर्विस का इस्तेमाल करके बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

SBI ने माफ किया चार्ज

SBI ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS चार्ज माफ कर दिया है। ग्राहक अब बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के आसानी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बस *99# डायल करना होगा और फिर बैंकिंग सर्विस का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। ये सर्विस फीचर फोन को फायदा देगी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें