आज यानी 1 नवंबर से पैसे-रुपये से जुड़े कुछ नियम लागू हो गए हैं। कुछ नियम 15 नवंबर से लागू होंगे। इनका आप पर भी असर पड़ेगा। इनमें सेबी, आरबीआई और बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं। सेबी के नियम का मकसद इनसाइडर ट्रेडिंग पर अंकुश लगाना है। आरबीआई ने एस्क्रो अकाउंट्स से जुड़े एनबीएफसी-पी2पी लेंडिंग के नियमों को सख्त कर दिया है। उधर आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव किए हैं। कुछ बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए हैं। मनीकंट्रोल आपको इन नए नियमों के बारे में विस्तार से बता रहा है।
