भारत सरकार ने हेल्थ सर्विस को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का दायरा बढ़ा दिया है। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन चाहे उनकी आय कुछ भी हो इस योजना के तहत शामिल हो सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाना है। इससे करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजन को प्रति परिवार ₹5 लाख का हेल्थ बीमा कवर मिलेगा।
