Get App

Sensex 70000 के पार, आपको अपने शेयरों को बेच देना चाहिए या उनमें निवेश बनाए रखने में समझदारी ?

2023 में BSE Small cap Index ने 44 फीसदी रिटर्न दिया है। BSE Midcap Index का रिटर्न 42 फीसदी रहा है। इसके मुकाबले Sensex ने 14 फीसदी रिटर्न दिया है। यह 11 दिसंबर को 70,000 के पार चला गया। गोल्ड ने भी इस साल 13 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2023 पर 3:10 PM
Sensex 70000 के पार, आपको अपने शेयरों को बेच देना चाहिए या उनमें निवेश बनाए रखने में समझदारी ?
सेंसेक्स के 70,000 पार कर जाने का मतलब यह नहीं है कि शेयरों की कीमतें यहां से आगे नहीं जाएंगी। Nifty का प्राइस-अर्निंग्स मल्टीपल अब भी इसके 10 साल के औसत से कम है।

Sensex 70,000 प्वाइंट्स के पार निकल गया है। Nifty 50 ने भी 21,000 के लेवल को पार किया है। ऐसे में इनवेस्टर्स के मन में कई सवाल चल रहे हैं। क्या उन्हें मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए? क्या अभी मार्केट में पैसा लगाए रखने में फायदा है? ऐसे कई सवाल निवेशकों के मन में चल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको पहले खुद से कुछ सवाल करने होंगे। लेकिन, अगर आप सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मार्केट में इनवेस्ट कर रहे हैं तो आपको अपने SIP में किसी तरह का बदलाव नहीं करना है। लेकिन, अगर आपने सीधे शेयरों में पैसे लगाए हैं तो आपको क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आइए स्टॉक मार्केट के कुछ अहम डेटा को देख लें।

मार्केट ने पहले भी बनाए हैं हाई

इस साल Sensex ने 14 फीसदी रिटर्न दिया है। यह 11 दिसंबर को 70,000 के पार चला गया। गोल्ड ने भी इस साल 13.71 फीसदी रिटर्न दिया है। ज्यादातर स्टॉक्स की कीमतें ऑल-टाइम हाई के करीब हैं या 52 हफ्ते की ऊंचाई पर हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि सिर्फ इसलिए कि मार्केट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है, आपको अपने सभी स्टॉक्स बेच देने की जरूरत नहीं है। NRP Capitals के फाउंडर ऋषभ पारेख ने कहा, "मार्केट पहली बार ऑल-टाइम हाई पर नहीं नहीं है। सेंसेक्स ने जब 30,000, 40,000 और 50,000 का लेवल पार किया था तब भी लोगों के मन में ऐसे सवाल आए थे कि उन्हें अपने स्टॉक्स बेच देने चाहिए या निवेश बनाए रखना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें