Should you invest in Gold: गोल्ड की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं और एक बार फिर रिकॉर्ड हाई के यह काफी करीब पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सुरक्षित विकल्प के तौर पर गोल्ड में तेजी से निवेश आ रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में बात करें तो स्पॉट गोल्ड प्रति औंस $2,950.39 के भाव पर पहुंच गया जो प्रति औंस $2,956.15 के रिकॉर्ड हाई से महज $6 ही नीचे है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% उछलकर प्रति औंस $2,967.40 पर पहुंच गया। वहीं भारत में बात करें तो 24 कैरट गोल्ड उछलकर प्रति 10 ग्राम ₹87,880 रुपये और 22 कैरट गोल्ड ₹80,560 पर पहुंच गया।