Get App

Gold vs Silver: अब सोने नहीं, चांदी का जमाना! निवेशकों की बनी नई पसंद, एक्सपर्ट भी बुलिश

Gold vs Silver: चांदी अब सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही। निवेशकों के बीच भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। Silver ETF में 125% की ग्रोथ इसे नया स्ट्रैटेजिक एसेट बना रही है। जानिए क्या है चांदी की डिमांड में तेजी की वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 5:29 PM
Gold vs Silver: अब सोने नहीं, चांदी का जमाना! निवेशकों की बनी नई पसंद, एक्सपर्ट भी बुलिश
Gold vs Silver: चांदी की कीमतों में सोने के मुकाबले ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है।

Gold vs Silver: सिल्वर अब अपनी पारंपरिक पहचान से आगे निकल चुका है। पहले इसे सिर्फ एक कीमती धातु के रूप में जाना जाता था, जिसका इस्तेमाल जेवरात में होता था। लेकिन, अब यह चांदी निवेशकों को भी लुभा रही है, जो इसके इंडस्ट्रियल इस्तेमाल और ग्रीन टेक्नोलॉजी से जुड़ी अहमियत को समझ रहे हैं। अब पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी की दिशा में प्रयास तेज हो रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि औद्योगिक मांग और निवेश मूल्य के चलते चांदी अब पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने वाले एसेट के रूप में उभर रही है।

अरिहंत कैपिटल मार्केट की चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर श्रुति जैन के अनुसार, सिल्वर की असली ताकत उसकी दोहरी भूमिका में है। उनका कहना है, 'सिल्वर की अपील सिर्फ इसकी कीमती धातु वाली पहचान तक सीमित नहीं है। इसका इस्तेमाल सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में होता है। इससे चांदी की मजबूत स्ट्रक्चरल डिमांड की भूमिका तैयार होती है।'

आंकड़े भी चांदी के साथ

AMFI के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मई 2024 को समाप्त वर्ष में 125% बढ़ा है। इसके मुकाबले, उसी अवधि में गोल्ड ETFs में मात्र 19.4% की बढ़त दर्ज हुई। यह अंतर साफ तौर पर दिखाता है कि सिल्वर को अब निवेशक टैक्टिकल (अल्पकालिक रणनीति) और थीमैटिक दोनों नजरिये से देख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें