Gold vs Silver: सिल्वर अब अपनी पारंपरिक पहचान से आगे निकल चुका है। पहले इसे सिर्फ एक कीमती धातु के रूप में जाना जाता था, जिसका इस्तेमाल जेवरात में होता था। लेकिन, अब यह चांदी निवेशकों को भी लुभा रही है, जो इसके इंडस्ट्रियल इस्तेमाल और ग्रीन टेक्नोलॉजी से जुड़ी अहमियत को समझ रहे हैं। अब पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी की दिशा में प्रयास तेज हो रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि औद्योगिक मांग और निवेश मूल्य के चलते चांदी अब पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने वाले एसेट के रूप में उभर रही है।