Get App

SIP Calculator: ₹5 हजार की SIP से कैसे बनेगा ₹25 लाख का फंड? समझिए पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculator: ₹5,000 की मंथली SIP से ₹25 लाख का फंड बन सकता है। रिटर्न पर अलग-अलग कैलकुलेशन समझें और जानिए कितने समय में यह टारगेट पूरा हो सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:34 PM
SIP Calculator: ₹5 हजार की SIP से कैसे बनेगा ₹25 लाख का फंड? समझिए पूरा कैलकुलेशन
SIP का जादू कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) में छिपा है।

SIP Calculator: हर महीने सिर्फ ₹5,000 की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से लाखों का फंड बन सकता है। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक लगातार निवेश करने से कंपाउंडिंग का ऐसा जादू चलता है कि छोटी रकम भी बड़ी पूंजी में बदल जाती है। सवाल यही है कि अगर आप 5,000 रुपये की मासिक SIP से 25 लाख का फंड बनाना चाहें, तो इसमें कितना वक्त लगेगा और किस तरह का रिटर्न मानकर चलना चाहिए?

SIP से पैसा कैसे बढ़ता है?

SIP का जादू कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) में छिपा है। यानी जितना ज्यादा समय आप निवेश को देते हैं, उतना ही तेजी से आपका पैसा बढ़ता है। स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि में औसतन 10% से 15% रिटर्न मिल सकता है। हम यहां अलग-अलग रिटर्न दर पर कैलकुलेशन करेंगे।

  • अगर रिटर्न 10% सालाना मानें, तो 5,000 रुपये की SIP पर 25 लाख रुपये बनने में लगभग 20 साल लगेंगे।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें