Mercedes vs SIP: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की स्कीमों में SIP के रास्ते बढ़ते निवेश से MF इंडस्ट्री खुश है। लेकिन, इसने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कंपनी अपनी लग्जरी कारों की बिक्री की सुस्त ग्रोथ के लिए SIP को जिम्मेदार मानती है। मर्सिडीज के हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) संतोष अय्यर (Santosh Iyer) ने कहा है कि लोग SIP के रास्ते म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश बढ़ा रहे हैं। इस वजह से वे लग्गजरी कार नहीं खरीद रहे हैं। दरअसल, कोरोना की महामारी के बाद कारों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ दिखी है। लेकिन, अय्यर का मानना है कि इंडिया में लोगों के पास जितने पैसे हैं, उसे देखते हुए यह ग्रोथ कम लगती है।