Get App

SIP में दिलचस्पी ने बढ़ाया मर्सिडीज का सिरदर्द, लेकिन SIP से आप आसानी से खरीद सकते हैं ड्रीम कार, जानिए कैसे

मर्सिडीज-बेंज के मार्केटिंग एंड सेल्स के हेड अय्यर ने कहा है कि 15,000 से ज्यादा लोग हर महीने मर्सिडीज की लग्जरी कारों के बारे में पूछताछ करते हैं। लेकिन, इनमें से सिर्फ 1,500 यूनिट्स की बिक्री ही हर महीने होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 10:36 AM
SIP में दिलचस्पी ने बढ़ाया मर्सिडीज का सिरदर्द, लेकिन SIP से आप आसानी से खरीद सकते हैं ड्रीम कार, जानिए कैसे
मनीकंट्रोल ने पाया है कि सच्चाई अय्यर की सोच से मेल नहीं खाती है। दरअसल, SIP में निवेश से लोगों को कार खरीदने में मदद मिल रही है।

Mercedes vs SIP: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की स्कीमों में SIP के रास्ते बढ़ते निवेश से MF इंडस्ट्री खुश है। लेकिन, इसने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कंपनी अपनी लग्जरी कारों की बिक्री की सुस्त ग्रोथ के लिए SIP को जिम्मेदार मानती है। मर्सिडीज के हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) संतोष अय्यर (Santosh Iyer) ने कहा है कि लोग SIP के रास्ते म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश बढ़ा रहे हैं। इस वजह से वे लग्गजरी कार नहीं खरीद रहे हैं। दरअसल, कोरोना की महामारी के बाद कारों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ दिखी है। लेकिन, अय्यर का मानना है कि इंडिया में लोगों के पास जितने पैसे हैं, उसे देखते हुए यह ग्रोथ कम लगती है।

अय्यर ने कहा क्या?

उनका यह मानना है कि इसकी वजह यह है कि लोग लग्जरी कार खरीदने के बजाय SIP के रास्ते निवेश बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। अय्यर ने ये बातें मीडिया से बातचीत में कही हैं। उनके इस बयान के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

मर्सिडीज क्यों है चिंतित?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें