म्यूचुअल फंडों में सिप से नवंबर में करीब उतना ही इनवेस्टमेंट हुआ जितना अक्टूबर में हुआ था। हालांकि, अक्टूबर में नए सिप की संख्या में गिरावट आई। अक्टूबर में सिप के जरिए 25,323 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। नवंबर में यह आंकड़ा 25,320 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के आंकड़े के बराबर है। लेकिन, नवंबर में नए सिप की संख्या अक्टूबर के 63,69,919 से घटकर 49,46,408 रह गई। सिप की संख्या में कमी की वजह इनवेस्टर्स सेंटिमेंट में बदलाव हो सकता है। मार्केट में अक्टूबर और नवंबर में आई गिरावट का असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर पड़ा होगा।