क्या आप लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां तो आप म्यूचुअल फंड की सिप या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि तक निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश के साथ रिस्क जुड़ा है। उधर, पीपीएफ एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जिसे सरकार का सपोर्ट हासिल है। दोनों स्कीमों की अपनी-अपनी खासियत है। आइए जानते हैं हर महीने 10,000 रुपये का निवेश दोनों में किसमें करने में ज्यादा फायदा है।