Get App

SIP Payment: बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने से सिप पेमेंट मिस हो गया है? जानिए इसके क्या नतीजें होंगे

आम तौर पर इनवेस्टर्स के सेविंग्स अकाउंट से सिप में निवेश का पैसा हर महीने अपने आप कट जाता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड कंपनी निवेश के वक्त ही इनवेस्टर का एप्रूवल ले लेती हैं। लेकिन, कई बार अकाउंट में बैलेंस कम होने पर सिप का पेमेंट नहीं हो पाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 3:15 PM
SIP Payment: बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने से सिप पेमेंट मिस हो गया है? जानिए इसके क्या नतीजें होंगे
सिप का पेमेंट मिस होने की एक बड़ी वजह सिप डेबिट डेट और सैलरी क्रेडिट डेट के बीच मिसमैच है।

म्यूचुअल फंड्स की स्कीम में निवेश के लिए सिप सबसे अच्छा तरीका है। इससे लंबी अवधि में अच्छा फंड तैयार हो जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश से अच्छा रिटर्न तभी मिलता है, जब इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए। आम तौर पर इनवेस्टर्स के सेविंग्स अकाउंट से सिप में निवेश का पैसा हर महीने अपने आप कट जाता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड कंपनी निवेश के वक्त ही इनवेस्टर का एप्रूवल ले लेती हैं। लेकिन, कई बार अकाउंट में बैलेंस कम होने पर सिप का पेमेंट नहीं हो पाता है।

सिप पेमेंट मिस करने का असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर-अगर किसी निवेशक का SIP पेमेंट बार-बार मिस करता है तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी सिप को कैंसल कर सकती है। दूसरा, सिप का पेमेंट मिस करने का असर इनवेस्टर के लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल पर पड़ता है। इनवेस्टर को हर महीने सिप के पेमेंट का पूरा ध्यान रखना चाहिए। शुरुआती कुछ महीनों के पेमेंट के बाद आम तौर निवेशकों को यह याद हो जाता है कि किस फंड में पैसा उसके बैंक अकाउंट से किस दिन कटने वाला है।

सिप पेमेंट मिस करने की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें