सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) स्टॉपेज रेशियो बढ़ा है। नवंबर में यह रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया। सिप स्टॉपेज रेशियो का मतलब किसी एक महीने में डिसकंटिन्यू या एक्सपार्यड सिप और सिप के नए रजिस्ट्रेशन के अनुपात से है। लगातार चौथे महीने सिप स्टॉपेज रेशियो बढ़ा है। खास बात यह है कि नए सिप अकाउंट रजिस्ट्रेशन की रफ्तार भी घटी है। लगातार दूसरे महीने इसमें गिरावट दिखी है। इसकी वजह अक्टूबर और नवंबर में स्टॉक में आई गिरावट हो सकती है।