SIP vs Home Loan: घर खरीदना सही है, या फिर SIP करना? बढ़ती महंगाई, रियल एस्टेट के बदलते रेट और निवेश के बढ़ते विकल्पों के बीच हर किसी के जेहन में कभी कभी न कभी यह सवाल जरूर आता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी है। कई लोगों का मानना है कि घर खरीदकर अपनी प्रॉपर्टी बनाना ज्यादा सही है। वहीं, बाकियों की दलील है कि SIP करके ज्यादा वैल्यू बनाई जा सकती है और किराये के घर में रहने से अधिक फ्लेक्सबिलिटी मिलती है।