Get App

SIP vs Home Loan: घर खरीदें या SIP में लगाएं पैसा? कौन-सा विकल्प है बेहतर

SIP vs Home Loan: घर खरीदना भावनात्मक सुरक्षा और स्थिरता देता है, जबकि SIP लचीलापन और बेहतर रिटर्न का मौका। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आपको घर खरीदना चाहिए या SIP करनी चाहिए और क्या दोनों काम एकसाथ भी किया जा सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:12 PM
SIP vs Home Loan: घर खरीदें या SIP में लगाएं पैसा? कौन-सा विकल्प है बेहतर
ज्यादातार लोगों का मानना है कि घर खरीदना ज्यादा बेहतर फैसला है बजाय SIP करने के।

SIP vs Home Loan: घर खरीदना सही है, या फिर SIP करना? बढ़ती महंगाई, रियल एस्टेट के बदलते रेट और निवेश के बढ़ते विकल्पों के बीच हर किसी के जेहन में कभी कभी न कभी यह सवाल जरूर आता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी है। कई लोगों का मानना है कि घर खरीदकर अपनी प्रॉपर्टी बनाना ज्यादा सही है। वहीं, बाकियों की दलील है कि SIP करके ज्यादा वैल्यू बनाई जा सकती है और किराये के घर में रहने से अधिक फ्लेक्सबिलिटी मिलती है।

आइए एक्सपर्ट और डेटा की मदद से समझते हैं कि क्या घर खरीदना फायदेमंद है या SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना ज्यादा समझदारी है?

सोशल मीडिया पर क्या छिड़ी है बहस

एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर सौरव दत्ता ने पोस्ट किया कि SIP करना घर खरीदने से फायदेमंद है। दत्ता ने लिखा, 'जब आप ₹1.5 करोड़ का घर सिर्फ ₹40,000 महीने में किराए पर ले सकते हैं, तो फिर खरीदने की जरूरत ही क्या है? मकान मालिक को EMI चुकाने की टेंशन लेने दें और आप आराम से SIP करते रहें।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें