Home Loan Interest Rate: RBI के रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों ने होम लोन इंटरेस्ट घटाना शुरू कर दिया है। अब देश के 6 बड़ें बैंकों ने होम लो पर इंटरेस्ट घटा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी 2025 को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25% की कटौती की। इससे यह घटकर 6.25% हो गई। पिछले 2 सालों में यह दर स्थिर थी। अब इसमें कटौती की गई। इसके बाद से ज्यादातर होम लोन बायर्स ये उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक होम लोन की दरों को कम करेंगे। आरबीआई के इस फैसले के बाद देश के 6 बैंकों ने होम लोन पर इंटरेस्ट घटा दिया है। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की है।