अपने परिवार की वित्तीय योजना की शुरुआत मासिक आय और खर्चों को समझने से करें। अपने घर की कुल आय, जैसे वेतन और अन्य स्रोतों को नोट करें। इसके बाद जरूरी खर्च जैसे EMI, किराया, बिजली-पानी के बिल, किराना, स्कूल फीस और बीमा प्रीमियम को सूचीबद्ध करें। इससे आपको पता चलेगा कि हर महीने आपके पास कितना अतिरिक्त पैसा बचता है, जिसे आप बचत या निवेश के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए लोकप्रिय वित्तीय ऐप्स जैसे वालनट या मनी मैनेजर की मदद भी ली जा सकती है ताकि ट्रैकिंग आसान हो जाए।
