चेन्नई के डी मुथुकृष्णन (D Muthukrishnan) ने 2006 में नौकरी छोड़ म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन का काम शुरू किया था। आज वह दक्षिण भारत के सबसे बड़े इंडिविजुअल डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक हैं। 2017 में उन्होंने नए ग्राहक बनाना बंद कर दिया था। वह एक सर्टिफायड फाइनेंशियल प्लानर भी हैं। उनका मानना है कि इंडिया में इनवेस्टमेंट के मौकों की कमी नहीं है। उनका मानना है कि इंडिया की ग्रोथ 6-7 फीसदी रहने के आसार हैं। अगर इनफ्लेशन 5 फीसदी मान लिया जाए तो इसका मतलब 11-12 नॉमिनल ग्रोथ है। दुनिया में कहां आपको 12 फीसदी ग्रोथ मिलेगा? इसलिए इंडिया में निवेश के शानदार मौके हैं।