Get App

शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ने के डर से इनवेस्ट नहीं करना चाहते? तो फिर मोटी कमाई के लिए गोल्ड में करें निवेश

स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव के बीच गोल्ड में निवेश का आकर्षण बढ़ गया है। गोल्ड ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता को देखते हुए भी गोल्ड की चमक बढ़ी है। अभी गोल्ड में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 2:15 PM
शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ने के डर से इनवेस्ट नहीं करना चाहते? तो फिर मोटी कमाई के लिए गोल्ड में करें निवेश
गोल्ड ने 2024 में निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न दिया। 2023 में इसने 15 फीसदी रिटर्न दिया था।

स्टॉक मार्केट्स में जारी गिरावट ने निवेशकों को बड़ा जख्म दिया है। कई इनवेस्टर्स के निवेश की वैल्यू 30-40 फीसदी तक गिर गई है। उन्हें मार्केट में गिरावट बढ़ने का डर सता रहा है। इसलिए पैसा होने के बावजूद शेयरों में लगाने को तैयार नहीं हैं। पैसा बैंक के सेविंग्स अकाउंट में रखने में भी उन्हें फायदे की जगह नुकसान नजर आता है। बैंक के सेविंग्स अकाउंट में इंटरेस्ट 3-4 फीसदी के बीच है। इनफ्लेशन इससे ज्यादा है। इसका मतलब है कि बैंक में रखे उनके पैसे की वैल्यू बढ़ने की जगह घटेगी। ऐसे में उनके पास सोने में विकल्प का निवेश है। सोने में निवेश को एक तरह से रिस्क-फ्री माना जाता है। दरअसल यह निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प है।

गोल्ड ने निवेशकों को किया है खुश

Gold में निवेश पर कितना रिटर्न मिल सकता है? इस सवाल का एक जवाब देना मुश्किल है। लेकिन, पिछले सालों के रिटर्न को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि गोल्ड ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। 2024 में गोल्ड का रिटर्न शानदार रहा। यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट्स में शामिल रहा। इसने निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न दिया। 2023 में इसने 15 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले 5 सालों में सोने के सालाना औसत रिटर्न की बात की जाए तो यह 13.5 फीसदी रहा है। इसका मतलब है कि गोल्ड ने निवेशकों को निराश नहीं किया है।

गोल्ड में निवेश के विकल्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें