देश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। भारतीय शादियों में पारंपरिक पहनावे का काफी चलन है और पारंपरिक पहनावे के बारे में सोचते समय अक्सर मन में मान्यवर ब्रांड की छवि आती है। इस ब्रांड को बनाया और लोगों के दिलों में बसाया है रवि मोदी ने। रवि मोदी ने अपनी कंपनी वेदांत फैशन के जरिए ट्रेडिशिनल इंडियन फैशन के मार्केट एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है। इनकी कंपनी वेदांत फैशन आज मान्यवर, मोहे, मंथन, मेबाज और त्वमेव जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक है और इसकी मार्केट वैल्यू 34,000 करोड़ रुपये है। हालांकि आप को यह जानकर हैरानी हो सकती है रवि मोदी ने कभी इस कंपनी की शुरुआत महज 10,000 रुपयों से की थी।