Sukanya Samridhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को देश में शुरू हुए 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत शुरू की थी। यह योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। पिछले एक दशक में यह परिवारों के लिए एक फेमस सेविंग स्कीम बन चुकी है।
