Tax Harvesting : आपके पास 31 मार्च तक नुकसान या मुनाफे वाले शेयरों को बेचकर टैक्स देनदारी कम करने का मौका है। तकनीकी भाषा में इसे टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं। यहां हम इसी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टैक्स हार्वेस्टिंग से LTCG और STCG में टैक्स कैसे और कितना बचेगा और क्या शेयर में हुए घाटे को कहीं और भी बुक कर सकते हैं ? पूरी खबर समझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं लक्ष्मण रॉय और टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली।
