Get App

Tax Harvesting : 2 दिन बचे हैं, कर लें पूरी तैयारी, बेचें घाटे वाले शेयर, घटेगी टैक्स देनदारी

Tax Harvesting : कैपिटल गेन का आयकर कानूनों के तहत जो एडजस्टमेंट किया जाता है उसको ही टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं। टैक्स हार्वेस्टिंग के जरिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल टैक्स बचाया जा सकता है। अगर आपको नुकासान हो रहा है तो आप नुकासान वाले शेयर बेच करके फायदा कमा सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 3:04 PM
Tax Harvesting : 2 दिन बचे हैं, कर लें पूरी तैयारी, बेचें घाटे वाले शेयर, घटेगी टैक्स देनदारी
Tax Harvesting : अगर आप घाटे वाले शेयर को बेच रहे हैं तो जिनता आपका घाटा होगा उसको आप 8 साल तक बचा कर रख सकते हैं और इस घाटे को आप अगले 8 साल तक किसी भी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ एडजस्ट कर सकते हैं

Tax Harvesting : आपके पास 31 मार्च तक नुकसान या मुनाफे वाले शेयरों को बेचकर टैक्स देनदारी कम करने का मौका है। तकनीकी भाषा में इसे टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं। यहां हम इसी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टैक्स हार्वेस्टिंग से LTCG और STCG में टैक्स कैसे और कितना बचेगा और क्या शेयर में हुए घाटे को कहीं और भी बुक कर सकते हैं ? पूरी खबर समझाने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं लक्ष्मण रॉय और टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली।

आयकर कानूनों के तहत जो टैक्स एडजस्टमेंट किया जाता है उसको ही टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं

कैपिटल गेन का आयकर कानूनों के तहत जो एडजस्टमेंट किया जाता है उसको ही टैक्स हार्वेस्टिंग कहते हैं। लक्ष्मण ने बताया कि टैक्स हार्वेस्टिंग के जरिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स बचाया जा सकता है। अगर आपको नुकासान हो रहा है तो आप नुकसान वाले शेयर बेच करके फायदा कमा सकते हैं। अगर मुनाफा हो रहा है तो मुनाफा वाला शेयर जहां लॉन्ग टर्म कौपिटल गेन बन रहा है उसको भी बेच के अपनी टैक्स देनदारी घटा सकते हैं या फिर कहें तो आप वहां पर मुनाफा बढ़ा सकते हैं। LTCG (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स) और STCG(शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स) के एडजस्टमेंट से ही टैक्स हार्वेस्टिंग होती है।

घाटे या मुनाफे वाले शेयरों को बेचने के बाद तुरंत खरीदें, लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी पर नहीं होगा कोई असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें