Tax on Inherited Gold: दादी का दिया हार, मां की चूड़ियां या पिता की अंगूठी.. ये गहने सिर्फ जेवर नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही विरासत हैं। शादी-ब्याह हो या कोई खास अवसर, माता-पिता और दादा-दादी की ओर से बच्चों को गिफ्ट के तौर पर सोना देना आम बात है। लेकिन जब यही विरासत का सोना बेचने की नौबत आती है, तो दिमाग में पहला सवाल यही उठता है, क्या इस पर टैक्स लगेगा?