Get App

गोल्ड पर टैक्स के नियम क्या हैं, कोई व्यक्ति अपने पास कितना गोल्ड रख सकता है?

शादी में दुल्हन को मिला गोल्ड या गोल्ड ज्वैलरी पर टैक्स नहीं लगता है। लेकिन, दूसरे मौकों पर मिले गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी पर टैक्स के खास नियम हैं। कोई व्यक्ति अपने पास कितना गोल्ड रख सकता है, इसके भी नियम हैं। इन नियमों के बारे में हर व्यक्ति को जान लेना बहुत जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 10:55 AM
गोल्ड पर टैक्स के नियम क्या हैं, कोई व्यक्ति अपने पास कितना गोल्ड रख सकता है?
आम तौर पर किसी से मिले पैसे या प्रॉपर्टी पर टैक्स लगता है। इसे टैक्सपेयर्स को अपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में 'अन्य स्रोत से आय' के रूप में दिखाना जरूरी होता है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि शादी में मिले गोल्ड पर टैक्स नहीं लगता है।

शादी में गिफ्ट में गोल्ड ज्वेलरी देने की परंपरा रही है। माता-पिता के अलावा दूसरे रिश्तेदार दुल्हन को उपहार में गोल्ड ज्वेलरी देते हैं। सवाल है कि गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम क्या हैं? आम तौर पर किसी से मिले पैसे या प्रॉपर्टी पर टैक्स लगता है। इसे टैक्सपेयर्स को अपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में 'अन्य स्रोत से आय' के रूप में दिखाना जरूरी होता है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि शादी में मिले गोल्ड पर टैक्स नहीं लगता है। टैक्सबडी डॉटकॉम के फाउंडर सुजीत बांगर ने कहा कि शादी में मिले किसी गिफ्ट पर टैक्स नहीं लगता है। ये गिफ्ट ज्वेलरी, कोई चीज, बरतन, फर्नीचर आदि हो सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 56(2)(X) के तहत शादी के मौके पर दुल्हन को मिला स्त्रीधन टैक्स के दायरे में नहीं आता है।

गिफ्ट में मिले गोल्ड पर क्या टैक्स लगेगा?

अब सवाल यह है कि शादी को छोड़ दूसरे मौकों या बगैर किसी मौके अगर गोल्ड गिफ्ट में दिया जाता है तो क्या उस पर टैक्स लगेगा? इसका जवाब है हां। लेकिन, कुछ रिश्तेदारों से मिले गोल्ड को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। RSM India के फाउंडर सुरेश सुराणा ने कहा कि अगर किसी महिला को उसके पति, भाई, बहन और उसके सास-ससुर से गिफ्ट मिलता है तो उस पर टैक्स नहीं लगेगा। अगर इनकम टैक्स के अधिकारी किसी महिला से उसकी गोल्ड ज्वेलरी के बारे में सवाल पूछते हैं तो उसे उसके सोर्स के बारे में बताना होगा। उदाहरण के लिए अगर परिवार की संपत्ति के बंटवारे में उसे गोल्ड मिला है तो उसे वसीयत की कॉपी या गिफ्ट की डीड दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें : क्या शादी के लिए 'Marry Now, Pay Later' का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें