Electric Vehicle: अगर आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Electronic Vehicle) लेने जा रहें हैं, तो आप के लिए एक खुशखबरी है। इलेक्ट्रानिक व्हीकल कार या स्कूटर खरीदने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। लिहाजा स्मार्ट शॉपिंग करना बेहतर है। केंद्रीय बजट 2019 के मुताबिक, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए टैक्स में प्रोत्साहन देने का ऐलान किया था। सरकार ने यह भी कहा कि सभी रजिस्टर्ड वाहन इस योजना के अंतर्गत आते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत छूट दी गई है।