GST 2.0 : ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रणालियां सस्ती होने की संभावना है। 3 सितंबर को नई दिल्ली में दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो रही है, जिसमें जीएसटी सिस्टम में व्यापक बदलाव की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों का मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधित्व है। इस बैठक में जीएसटी के 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने तथा इनमें शामिल वस्तुओं को 5, 18 और 40 प्रतिशत स्लैब में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।