Get App

क्या कैपिटल मार्केट से हुई इनकम के लिए भरना चाहते हैं ITR? मदद के लिए आगे आई Zerodha

Zerodha के Nithin Kamath ने कहा, ITR भरने के लिए आपकी टैक्स पीएंडएल रिपोर्ट में कैपिटल गेंस, स्पेकुलेटिव और बिजनेस इनकम, टर्नओवर रिपोर्ट्स आदि सब कुछ है। वर्तमान में टैक्सपैयर्स के लिए वित्त वर्ष 22 (एसेसमेंट ईयर 2022-23) का आईटीआर फाइल करना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 9:35 AM
क्या कैपिटल मार्केट से हुई इनकम के लिए भरना चाहते हैं ITR? मदद के लिए आगे आई Zerodha
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन में अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन में अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब आईटीआर भरने के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं। ऐसे में आयकर विभाग (Income Tax department) ने टैक्सपेयर्स से अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए अपना आईटीआर भरने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है।

लॉस हुआ है तो भी भरें आईटीआर

जिरोधा (Zerodha) के नितिन कामत (Nithin Kamath) ने मंगलवार को कहा कि अगर आपको लॉस हुआ है तो भी आईटीआर भरने से न चूकें। नहीं तो आपको आईटी डिपार्टमेंट से नोटिस मिल सकता है। कामत ने कहा कि ITR भरने के लिए आपकी टैक्स पीएंडएल रिपोर्ट में कैपिटल गेंस, स्पेकुलेटिव और बिजनेस इनकम, टर्नओवर रिपोर्ट्स आदि सब कुछ है। वर्तमान में टैक्सपैयर्स के लिए वित्त वर्ष 22 (एसेसमेंट ईयर 2022-23) का आईटीआर फाइल करना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें