New Income Tax Bill 2025: नया आयकर विधेयक यानी इनकम टैक्स बिल संसद के अगले सत्र मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (25 मार्च) को लोकसभा में कहा कि नया आयकर विधेयक संसद के आगामी मानसून सत्र में चर्चा के लिए लाया जा सकता है। उन्होंने सदन में वित्त विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। सीतारमण ने इस बात का उल्लेख किया कि 'आयकर विधेयक, 2025' पर प्रवर समिति विचार कर रही है।