Get App

SBI अकाउंट में कैश जमा करने पर भी कटते हैं पैसे, जानिए कारण

SBI Cash Deposit Machine Service Charges on account holder know details

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 8:28 PM
SBI अकाउंट में कैश जमा करने पर भी कटते हैं पैसे, जानिए कारण
SBI में कैश जमा करने पर भी कटता है चार्ज, जानें कारण

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए अहम खबर है। दरअसल, SBI का एक ऐसा नियम है जिसके मुताबिक आपके बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक में पैसा जमा कराते हैं तो आप के खाते से पैसे कट जाएंगे। ये नियम कैश डिपॉजिट मशीन यानी CDM से पैसा जमा कराने पर ही लागू होता है। अगर किसी ने आपके बैंक खाते में CDM के जरिये पैसा जमा कराया है तो इसका थोड़ा चार्ज आपके बैंक खाते से भी कटेगा। यहां आपको बता दें कि एक बार पैसा जमा करने पर  अकाउंटहोल्डर के खाते से 25 रुपये तक कटते हैं और इस 25 रुपये में GST भी शामिल होता है।

कैसी होती है CDM मशीन

SBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक यह एक ATM जैसी मशीन होती है। इस मशीन के जरिये आप ATM या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके सीधे अफने खाते में कैश जमा कर सकते हैं। आप ब्रांच में गए बिना अपने खाते में तुरंत इस मशीन के जरिये पैसा जमा कर सकते हैं। इसमें आपको कैश जमा करने की रसीद मिल जाती है। लेकिन आपके खाते से 25 रुपये भी कट जाते हैं। ये एक तरह का सर्विस चार्ज है जिसमें GST शामिल है।

ये हैं इसके फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें