वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश यूनियन बजट 2025 में टीडीएस और टीसीएस के कुछ नियमों में बदलाव का ऐलान किया था। ये नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएंगे। सरकार ने टीडीएस और टीसीएस के नियमों को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है। सरकार ने टीसीएस और टीडीएस के लिए लिमिट में भी बदलाव किया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजंस, मकान मालिक और टेक्निकल सर्विसेज देने वाले प्रोफेशनल्स को होगा। टीसीएस के लिए लिमिट बढ़ने से विदेश यात्रा करने वालों और बच्चों को विदेश में पढ़ाने वाले लोगों को फायदा होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।