Get App

ऑनलाइन गेम्स से अमाउंट जीतने पर सेक्शन 194BA के तहत लगेगा TDS, क्या है फाइनेंस मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइंस ?

ऑनलाइन गेमिंग को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194B के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसकी जगह नया सेक्शन 194BA लाया गया है। यह बदलाव 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गया है। अब ऑनलाइन गेमिंग के विजेता को मिलने वाले नेट विनिंग अमाउंट पर सेक्शन 194BA के तहत 30 फीसदी रेट से TDS लगेगा

Abhishek Anejaअपडेटेड May 31, 2023 पर 5:13 PM
ऑनलाइन गेम्स से अमाउंट जीतने पर सेक्शन 194BA के तहत लगेगा TDS, क्या है फाइनेंस मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइंस ?
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने काफी इंतजार के बाद ऑनलाइन गेमिंग के विनिंग अमाउंट पर टीडीएस को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। इससे ऑनलाइन गेम खेलने वाले और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की कई तरह की उलझन खत्म हो जाएगी।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने Budget 2023 में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स के नियम में एक बदलाव का ऐलान किया था। ऑनलाइन गेमिंग को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194B के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसकी जगह नया सेक्शन 194BA लाया गया है। यह बदलाव 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गया है। अब ऑनलाइन गेमिंग के विजेता को मिलने वाले नेट विनिंग अमाउंट पर सेक्शन 194BA के तहत 30 फीसदी रेट से TDS लगेगा।

सेक्शन 194BA के प्रावधानों के मुताबिक, निम्नलिखित दो स्थितियों में नेट विनिंग अमाउंट पर टैक्स का कंप्यूटेशन होगा:

(I) यूजर अकाउंट से विड्रॉल नहीं होने पर TDS का कैलकुलेशन

फाइनेंशियल ईयर के अंत में यूजर अकाउंट से ऑनलाइन गेमिंग के नेट विनिंग्स पर टीडीएस डिडक्ट होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें