फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने Budget 2023 में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स के नियम में एक बदलाव का ऐलान किया था। ऑनलाइन गेमिंग को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194B के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसकी जगह नया सेक्शन 194BA लाया गया है। यह बदलाव 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गया है। अब ऑनलाइन गेमिंग के विजेता को मिलने वाले नेट विनिंग अमाउंट पर सेक्शन 194BA के तहत 30 फीसदी रेट से TDS लगेगा।