FD Rates: फरवरी 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (BPS) की कटौती की। रेपो रेट कटौती के बाद 6.50% से घटकर 6.25% हो गई। इस फैसले के बाद देश के कुछ बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। हालांकि, कुछ बैंकों ने सीनियर सिटीजन के लिए 9.10% सालाना तक की ब्याज दरें बरकरार रखी हैं। इस महीने छह बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। आइए जानते हैं इन बैंकों की नई ब्याज दरें क्या हैं।