Get App

इन 3 मिडकैप शेयरों में म्यूचुअल फंड की 200 स्कीमों ने किया है निवेश, जानिए इनमें क्या है खास

मिडकैप स्टॉक्स के लिए साल 2024 शानदार रहा है। इस साल रिटर्न देने के मामले में मिडकैप स्टॉक्स अव्वल हैं। मिडकैप स्टॉक्स ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। इस वजह से निवेशकों की दिलचस्पी इन शेयरों में बढ़ी है। इससे इनकी कीमतें आसमान में पहुंच गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 2:06 PM
इन 3 मिडकैप शेयरों में म्यूचुअल फंड की 200 स्कीमों ने किया है निवेश, जानिए इनमें क्या है खास
बीते एक साल में ल्यूपिन के शेयरों ने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट्स में ऐसे शेयर बहुत कम हैं, जिनमें 200 से ज्यादा म्यूचुअल फंड की स्कीमों ने निवेश किया है। हम आपको ऐसे 3 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें न सिर्फ म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने बल्कि हाइब्रिड और रिटायरमेंट स्कीमों ने भी निवेश किया है। इनमें पहला स्टॉक पर्सिस्टेंट सिस्टम्स है। दूसरा, कमिंस इंडिया है और तीसरा ल्यूपिन है। इन तीनों स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड की 200 से ज्यादा स्कीमों ने निवेश किया है। सवाल है कि आखिर इन शेयरों क्या ऐसा खास है?

कमिंस इंडिया में सबसे ज्यादा 253 स्कीमों का निवेश

ACEMF के डेटा के मुताबिक, अगस्त के अंत में Persistent Systems के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 205 स्कीमों का निवेश था। Cummins India के शेयरों में 253 स्कीमों ने निवेश किया था। Lupin के शेयरों को 215 स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था।

पर्सिस्टेंट सिस्टम ने दिया एक साल में 91 फीसदी रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें