स्टॉक मार्केट्स में ऐसे शेयर बहुत कम हैं, जिनमें 200 से ज्यादा म्यूचुअल फंड की स्कीमों ने निवेश किया है। हम आपको ऐसे 3 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें न सिर्फ म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने बल्कि हाइब्रिड और रिटायरमेंट स्कीमों ने भी निवेश किया है। इनमें पहला स्टॉक पर्सिस्टेंट सिस्टम्स है। दूसरा, कमिंस इंडिया है और तीसरा ल्यूपिन है। इन तीनों स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड की 200 से ज्यादा स्कीमों ने निवेश किया है। सवाल है कि आखिर इन शेयरों क्या ऐसा खास है?