UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को अपनाने वाले देशों की फेहरिस्त में त्रिनिदाद एंड टोबैगो का नाम भी जुड़ गया। यह UPI को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है। भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो, डिजिटल डोमेन में आगे और सहयोग की संभावना तलाशेंगे। इसमें डिजिलॉकर, ई-साइन और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) जैसे इंडिया स्टैक समाधानों का इंप्लीमेंटेशन भी शामिल है।
