Get App

Explainer: होम, कार, गोल्ड, पर्सनल... कितनी तरह के होते हैं लोन, क्या होता है इनमें अंतर?

घर खरीदना है या इमरजेंसी में पैसा चाहिए? आखिर हर जरूरत के लिए अलग लोन क्यों हैं? होम, पर्सनल, गोल्ड, एजुकेशन जैसे लोन में फर्क क्या है? जानिए कौन-सा लोन क्यों, कैसे और किसके लिए सबसे फायदेमंद होता है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 22, 2025 पर 7:39 PM
Explainer: होम, कार, गोल्ड, पर्सनल... कितनी तरह के होते हैं लोन, क्या होता है इनमें अंतर?
आप अपनs म्यूचुअल फंड्स, शेयर्स, बीमा पॉलिसी जैसे वित्तीय निवेश को गिरवी रखकर भी लोन ले सकते हैं।

Secured vs Unsecured Loan: हर किसी को कभी न कभी लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। किसी को घर, तो किसी को गाड़ी खरीदने के लिए। कई लोग शादी या मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी कर्ज लेते हैं। लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि हर काम के लिए अलग-अलग लोन क्यों होता है। जैसे कि घर खरीदने के लिए होम लोन, गाड़ी खरीदने के लिए व्हीकल लोन और निजी खर्चों के लिए पर्सनल लोन?

लोन कई तरह के होते हैं, लेकिन इन्हें आमतौर पर दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली है सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) और दूसरी अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan)। आइए इन दोनों कैटेगरी और इनके तहत मिलने वाले लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अनसिक्योर्ड लोन

अनसिक्योर्ड लोन के लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। बैंक आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और रीपेमेंट क्षमता का अंदाजा लगाकर लोन अप्रूव्ड कर देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें