अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में गोल्ड कार्ड वीजा स्कीम का ऐलान किया। यह स्कीम 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये खर्च कर अमेरिका का नागरिक बनने का मौका विदेशी लोगों को देती है। इस स्कीम का मकसद अमीर लोगों को अमेरिका आने के लिए आकर्षित करना है। दरअसल, दुनियाभर में लोगों की चाहत अमेरिका का नागरिक बनने की होती है। इंडिया में भी बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाना और वहां बसना चाहते हैं।