फोकस फंड क्या होता है और यह बाजार में किस तरह निवेश करता है? इन्हीं सभी विषयों पर बात करते हुए ICICI Prudential Mutual Fund के फंड मैनेजर वैभव दुसाद (Vaibhav Dusad) ने सीएनबीसी-आवाज से कहा कि फोकस फंड एक तरह का कंसंट्रेटेड फंड होता है जिसमें अधिकतम 25-30 स्टॉक में निवेश करते है। इस फंड में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश का विकल्प मिलता है।