Get App

UPI Payment: अगर आप यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो UPI Wallet का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए, जानिए फायदे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोजाना की खरीदारी जैसे दूध, सब्जी, फल के पेमेंट के लिए यूपीआई वॉलेट का इस्तेमाल करना फायदेमंद और सुरक्षित है। लेकिन, अभी ज्यादातर यूजर्स यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पैसा सीधे आपको बैंक अकाउंट से निकल जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 12:08 PM
UPI Payment: अगर आप यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो UPI Wallet का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए, जानिए फायदे
यूपीआई वॉलेट के इस्तेमाल पर कैशबैक ऑफर, डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते रहते हैं।

आप रोजाना के पेमेंट के लिए यूपीआई और यूपीआई वॉलेट में से किसका इस्तेमाल करते हैं? ज्यादा उम्मीद है कि आप यूपीआई का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोजाना की खरीदारी जैसे दूध, सब्जी, फल के पेमेंट के लिए यूपीआई वॉलेट का इस्तेमाल करना फायदेमंद और सुरक्षित है। ऐसा क्यों है, यह समझने के लिए हमें सबसे पहले यूपीआई और यूपीआई वॉलेट के बीच के फर्क को समझना होगा।

यूपीआई और यूपीआई वॉलेट के बीच फर्क

यूपीआई (UPI) एक पेमेंट सिस्टम है, जो दो बैंक अकाउंट के बीच पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यह ट्रांसफर स्मॉर्टफोन के यूपीआई ऐप के जरिए होता है। इसमें Google Pay, PhonePe और Paytm शामिल हैं। दूसरी तरफ यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) एक तरह का प्री-पेड वॉलेट है, जो यूपीआई ऐप से लिंक होता है। इस वॉलेट में डाले गए पैसे का इस्तेमाल अपने छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस नहीं करना होगा।

क्यों छोटे पेमेंट के लिए यूपीआई वॉलेट सुरक्षित है

यूपीआई वॉलेट को छोटे अमाउंट के ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप उतने ही अमाउंट का पेमेंट कर सकेंगे, जितना पैसा आपके वॉलेट में पड़ा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें