अगर आप यूपीआई से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसा प्लान बना रही है, जिसमें क्रेडिट कार्ड की जगह पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कम कीमत चुकानी पड़ेगी। इस प्लान के लागू होने से यूपीआई से पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। उधर, पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड़ के इस्तेमाल पर असर पड़ सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।