देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपीआई पेमेंट ने हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है, फिर चाहे वह रोजमर्रा की खरीदारी करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों हर जगह हम यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से बिना बैंक जाए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं। इस डिजिटल युग में यूपीआई हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।