Get App

बिना इंटरनेट के भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस इस आसान स्टेप को करना होगा फॉलो

UPI Payment: आज के डिजिटल युग में यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। हम हर छोटे बड़े सामान के पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 8:19 AM
बिना इंटरनेट के भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस इस आसान स्टेप को करना होगा फॉलो
UPI Payment: बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपीआई पेमेंट ने हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है, फिर चाहे वह रोजमर्रा की खरीदारी करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों हर जगह हम यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से बिना बैंक जाए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं। इस डिजिटल युग में यूपीआई हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

अधिकांश लोग अपने भुगतान शॉपिंग, रेस्टोरेंट में खाने का भुगतान ऑनलाइन करते हैं, जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर कभी इंटरनेट काम नहीं करता है तो भुगतान में रुकावट और काफी दिक्कत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप इसे कैसे कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं पैसा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सेवा की शुरुआत की है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देती है। इस सेवा के तहत उपयोगकर्ता आधिकारिक USSD कोड *99# डायल करके ऑफलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करना और यूपीआई पिन सेट या बदलने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें