Get App

Vaishno Devi: 10 मिनट में पहुंच जाएंगे जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर, ये हैं 2 पैकेज, आज से शुरू सर्विस

Vaishno Devi: जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू हो गई है। ये सर्विस आज मंगलवार से शुरू हो गई है। समय की कमी के कारण एक ही दिन में पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 6:26 PM
Vaishno Devi: 10 मिनट में पहुंच जाएंगे जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर, ये हैं 2 पैकेज, आज से शुरू सर्विस
Vaishno Devi: जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू हो गई है।

Vaishno Devi: जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू हो गई है। ये सर्विस आज मंगलवार से शुरू हो गई है। समय की कमी के कारण एक ही दिन में पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। साथ ही ऐसे तीर्थयात्री जो पैदल या घोड़े पर नहीं जा सकते, वह कटरे से भवन तक की हेलिकॉप्टर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। वैष्णो देवी के टूर पैकेज 2 तरह के हैं।

कटरा से भवन तक हेलिकॉप्टर में पहुंच जाएंगे

यह हेलीकॉप्टर सेवा रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच पहले से ही उपलब्ध हेलीकॉप्टर सेवा के अतिरिक्त है, जिनका एक तरफ का किराया 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति है। जम्मू से इस सर्विस का विकल्प चुनने वाले तीर्थयात्रियों के पास दो पैकेज के ऑप्शन हैं। इसमें उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35,000 रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60,000 रुपये लगेंगे।

शुरू हो गई है हैलिकॉप्टर सर्विस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें