Vaishno Devi: जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू हो गई है। ये सर्विस आज मंगलवार से शुरू हो गई है। समय की कमी के कारण एक ही दिन में पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। साथ ही ऐसे तीर्थयात्री जो पैदल या घोड़े पर नहीं जा सकते, वह कटरे से भवन तक की हेलिकॉप्टर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। वैष्णो देवी के टूर पैकेज 2 तरह के हैं।