Get App

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का AIS से जुड़ा फीडबैक फीचर क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट से जुड़े इस फीचर के बारे में 13 मई को बताया है। डिपार्टमेंट का दावा है कि इससे टैक्सपेयर्स से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में पारदर्शिता आएगी। टैक्सपेयर्स किसी ट्रांजेक्शन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2024 पर 3:42 PM
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का AIS से जुड़ा फीडबैक फीचर क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए टैक्सपेयर को पहले कंप्लायंस पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) में नया फीचर जोड़ा है। इसे फीडबैक मैकेनिज्म नाम दिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस फीचर के बारे में 13 मई को बताया है। यह टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद है। इसे ठीक तरह से समझने के लिए पहले एआईएस को समझ लेना जरूरी है। एआईएस में टैक्सपेयर्स के ऐसे सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी शामिल होती है, जिस पर टैक्स बन सकता है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फीडबैक फीचर क्या है?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसे कई सोर्स से मिली जानकारियों के आधार पर तैयार करता है। अब तक टैक्सपेयर्स अपने ट्रांजेक्शन की डिटेल तो देख सकता था। लेकिन, उस पर अपना फीडबैक नहीं दे सकता था। फीडबैक मैकेनिज्म फीचर के जरिए टैक्सपेयर्स फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर अपना फीडबैक दे सकता है। अगर उसे किसी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में किसी तरह की गड़बड़ दिखती है तो वह इस बारे में अपना फीडबैक दे सकता है।

फीडबैक मैकेनिज्म कैसे काम करेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें