CPPS: केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट प्रणाली (CPPS) भारत में ईपीएफओ (EPFO) के 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को पेंशन कहीं से भी लेने की सुविधा देगा। यह सिस्टम पेंशनर्स को किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन लेने की सुविधा देता है। इससे पेंशन पेमेंट प्रक्रिया अधिक कुशल, आसान और बिना किसी परेशानी के मिलेगी। 1 जनवरी 2025 से लागू इस सिस्टम के तहत अब PPO ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी।