Get App

ये पेंशनर्स किसी भी बैंक से ले सकते हैं पेंशन, जानें कैसे काम करेगा CPPS सिस्टम

CPPS: केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट प्रणाली (CPPS) भारत में ईपीएफओ (EPFO) के 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को पेंशन कहीं से भी लेने की सुविधा देगा। यह सिस्टम पेंशनर्स को किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन लेने की सुविधा देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:48 AM
ये पेंशनर्स किसी भी बैंक से ले सकते हैं पेंशन, जानें कैसे काम करेगा CPPS सिस्टम
यह प्रणाली पेंशनर्स को किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन लेने की सुविधा देती है।

CPPS: केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट प्रणाली (CPPS) भारत में ईपीएफओ (EPFO) के 78 लाख से अधिक पेंशनर्स को पेंशन कहीं से भी लेने की सुविधा देगा। यह सिस्टम पेंशनर्स को किसी भी बैंक या ब्रांच से पेंशन लेने की सुविधा देता है। इससे पेंशन पेमेंट प्रक्रिया अधिक कुशल, आसान और बिना किसी परेशानी के मिलेगी। 1 जनवरी 2025 से लागू इस सिस्टम के तहत अब PPO ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी।

केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट प्रणाली (CPPS) क्या है?

केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट प्रणाली (Centralized Pension Payment System) भारत में के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। यह प्रणाली राष्ट्रीय स्तर पर पेंशन पेमेंट की सुविधा देती है। इसके तहत पेंशन किसी भी बैंक या ब्रांच के माध्यम से ली जा सकती है।

किन EPS पेंशनर्स को मिलेगा फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें